COVID के डर से फीकी हुई जनसुनवाई, गिनती के ही पीड़ित पहुंचे डीआईजी ऑफिस में
इंदौर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर अब पुलिस जनसुनवाई पर भी खास तौर पर नजर आने लगा है, इस मंगलवार पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई में गिनती के पीड़ित ही अपनी सुनवाई लेकर पहुंचे पुलिस कंट्रोल रूम।
हाल में होने वाली जनसुनवाई में यह नजारा देखने को मिला कि अधिकारी अपने आप में ही बैठे रहे और कुर्सियां खाली ही नजर आई खासतौर पर कोरोना संक्रमण का असर ही पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस वजह से पीड़ित जनसुनवाई में नहीं पहुंच रहे हैं।
इस मंगलवार पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुवाई में काफी सन्नाटा नज़र आया और कम ही पीड़ित नजर आए, हाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुए पीड़ित अब नहीं के बराबर ही अपनी शिकायत लेकर पहुचे रहे है , जनसुनवाई में बैठे अधिकारी का कहना है कि अब तक 15 ही आवेदन आए है वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से शिकायत करता कम आ रहे हैं।
बाईट। हरीश मोटवानी एसीपी