और ये छक्का ! मध्य प्रदेश का अब तक सा सबसे बड़ा मोस्ट वांटेड अपराधी जीतू सोनी गिरफ्तार, पुलिस कर्मियों से ज़्यादा दिखी मीडिया फोर्स
मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है वहीं गिरफ्तार करने के बाद इंदौर आईजी और डीआईजी ने पूरे मामले का खुलासा किया। और बताया कि किस तरह से टीम ने वहां पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया।
हनी ट्रैप मामले में लगातार मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी को लेकर कई तरह के खुलासे ओर अपराधों देखते हुए कांग्रेस की सरकार ने जीतू सोनी से संबंधित जितने भी कामकाज थे उन पर दबिश दी इसी तरह की एक दबिश उनके माय होम होटल पर भी इंदौर पुलिस ने डाली माय होम होटल पर जब पुलिस ने दबिश दी तो वहां पर कई महिलाएं जो पश्चिम बंगाल व अन्य जगहों की थी उनके बयानों के आधार पर सहित पुलिस ने मानव तस्करी सहित अन्य तरह के प्रकरण दर्ज किये, इसी के साथ जीतू सोनी पर इंदौर पुलिस ने जैसे-जैसे शिकंजा कसा उनके खिलाफ आवेदनों की भरमार आने लग गई जिस पर पुलिस ने 56 से अधिक अपराध विभिन्न थानों पर दर्ज किए इन अपराधों में ब्लैक मेलिंग मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध भी शामिल है 56 से अधिक अपराध जीतू सोनी के खिलाफ इंदौर के विभिन्न थानों में दर्ज हो गए वही जीतू सोनी की पिछले 6 महीनों से पुलिस लगातार तलाशी कर रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जीतू सोनी गुजरात में अपने पिता की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाला है तथा इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम पहुंचाई और गुजरात में जहां पर पुण्यतिथि का कार्यक्रम होने वाला था वहां पर दबिश दी जहां पर पुलिस को जीतू सोनी मिल गया फिलहाल जीतू सोनी को पुलिस ने अभी अपनी कस्टडी में लिया है और कई मामलों में पूछताछ की जानी है बता दे इंदौर पुलिस फरारी के दौरान किन लोगों ने जीतू सोनी की मदद की उन लोगों के बारे में डाटा खंगाल रही है वहीं मुंबई गुजरात व साउथ में किन जगह पर उसने फेरारी काटी और किन लोगों ने उसकी मदद की इसकी भी जांच की जा रही है फिलहाल जीतू सोनी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से उसका रिमांड लिया जाएगा और रिमांड के बाद उसके विभिन्न ठिकानों पर एक बार फिर छानबीन की जा सकती है वही जब मीडिया ने आरोपी जीतू सोनी से बात करने की कोशिश की तो उसने उल्टा मीडिया पर ब्लेम करते हुए कहा कि “जो कुछ तुम कर रहे हो बहुत अच्छा कर रहे हो” उसे अपनी गलती का किसी तरह का कोई पछतावा नजर नहीं आ रहा है फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में पुलिस किस तरह के खुलासे आगे करती है।
crime branch arrested most wanted jitu soni from gujarat
बाईट – विवेक शर्मा , आईजी इंदौर