पंद्रह अगस्त पर शराब बेचते बदमाश गिरफ्तार, 21 पेटी शराब बरामद, इंदौर की बाणगंगा पुलिस की कार्यवाही
इंदौर – बाणगंगा पुलिस ने संडे लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेच रहे एक लिस्टेट बदमाश को पकड़ कर उसके पास से 21 पेटी शराब शराब जब्त की है । जब्त शराब की कीमत सवा लाख रुपये के करीब बताई जा रही है । फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है ।
बाणगंगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की संडे लॉकडाउन के दौरान भागीरथपुरा एक बदमाश अवैध रूप से शराब बेच रहा है । सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर नीरज यादव को हिरासत में लिया । आरोपी के पास से पुलिस को 21 पेटी देशी शराब की मिली है । बदमाश लम्बे समय से अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहा था । बदमाश पहले भी अवैध शराब के साथ पकड़ा चुका है ।
शाट ————-
बाईट – जांच अधिकारी
जब्त शराब की कीमत सवा लाख रुपये बताई जा रही है । पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है । पुलिस को आशंका है की आरोपी से और भी शराब मिल सकती है । वही पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी शराब कहा से लाया था ।
शराब के साथ आरोपी पकड़ाया
लॉकडाउन के दौरान बेच रहा था शराब
बाणगंगा पुलिस ने पकडी शराब
लाखो कीमत की शराब जब्त
crooks selling liquor on 15 august are arrested in banganga