तेज बारिश और अंधड़ से खराब हुई फसलें , देपालपुर के किसानों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
देपालपुर ओलावृष्टि से गेहूं फसल हुई खराब किसानों ने दिया ज्ञापन,
देपालपुर( जेपी नागर ):-देपालपुर के पास ग्राम चांदेर व सीहावदा के आसपास तेज हवा बारिश व ओलावृष्टि के कारण चांदेर किसानों की फसल हुई खराब जिसे लेकर किसानों के हाल बेहाल सोई हुई फसल देखकर किसानों के चेहरे पर चिंता की साफ लकीर दिखाई दे रही है |
विगत रात्रि तेज हवा के साथ हल्की बारिश व ओलावृष्टि से किसान की गेहूं की फसल पूरी तरह खेत में सोई दिखाई दे रही है जिसे लेकर किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन जिसमें फसल मुआवजा राहत राशि फसल बीमा देने के लिए निवेदन किया गया है |
जिसे लेकर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा किसानों को सर्वे कराने का आश्वासन दिया गया है वही जनप्रतिनिधि नारायण परिहार द्वारा बताया गया कि सोई हुई फसल देखकर किसानों की आंख में मैंने आंसू देखे हैं और चाहता हूं कि जल्द से जल्द फसल सर्वे किया जाए और किसानों को फसल का मुआवजा दिया जाए इस अवसर पर सुभाष चंदेल गंगाराम बीसी सीताराम भगत निहाल सिंह सोलंकी मांगीलाल लोकेश पटेल वासुदेव शुभम कमल सिंह राहुल प्रकाश आदि किसान जन उपस्थित रहे ।