Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
इंदौर

मामा से मिलने मूक बधिर भांजा- भांजी करते रहे इंदौर कलेक्टर ऑफिस के बाहर इंतजार, व्यवस्था में लगे टी आई की बदसलूकी से हुए आहत, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की दखल के बाद इंदौर कमिश्नर से मिले, black fungus पीड़ित पिता के इंजेक्शन की भीख मांगने आए थे मूक बधिर बच्चे अपनी मां के साथ

इंदौर ब्रेकिंग.भैया मैं हाथ जोड़ती हूँ मुझे एक बार सीएम साहब से मिलवा दो मैं बहुत परेशान हूँ.

मुख-बधिर मासूम को लेकर भूखी प्यासी एक महिला पुलिस के सामने गिड़गिड़ाती रही हाथ जोड़ती रही लेकिन थाना प्रभारी के कान में मानवता की जू तक नहीं रेंगी

ब्लैक फंगस पीड़ित (black fungus patient) पति के लिए इंजेक्शन की गुहार लेकर (black fungus injection Indore) कलेक्टर ऑफिस पहुँची महिला के साथ जूनी इंदौर थाना प्रभारी आरएन भदौरिया (Juni indore TI RN Bhadauriya) ने की बदसुलूकी,कलेक्टर ऑफिस के बाहर महिला घंटो धूप में मासूम बच्चों को लेकर सीएम से मिलने की इस आस में खड़ी रही की उसकी कोविड-19 समीक्षा बैठक के बाद जब सीएम बाहर निकलेंगे शायद उनसे मुलाकात हो जाएगी उसकी समस्या सुनेंगे। हालाकिं पुलिस उस महिला की मदद करने की बजाय बदतमीजी करते रहे भगाने में लगे रहे रहे। पत्नी पदमा जैन 4 साल के मासूम मूकबधिर बच्चे को गोदी में लिए अपनी पति की जिंदगी बचाने के लिए अड़ी रही बार- बार हाथ जोड़ती रही,थाना प्रभारी से गुहार लगाती रही साहब मुझे एक बार सीएम से मिलने दो फिर भी नही मिलने दिया गया

विधायक जीतू पटवारी के (MLA Jeetu Patwari) हस्तक्षेप के बाद महिला को कमिश्नर से मिलने जाने दिया गया। कमिश्नर की जगह एसडीएम अंशुल खरे ने सुनी महिला की गुहार जल्द मदद करने का दिया आश्वासन

जहा एक तरफ प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान इस महामारी से निपटने के लिए युद्धस्तरपर जुटे हुए हैं हर संभव मदद करने का अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इससे पहले कई संवेदनशील तस्वीर सामने आ चुकी हैं जहा देखा गया कोई भी पीड़ित मदद के लिए सामने आया तो उन्होंने तत्काल मदद क़िया। इसी आस में आज महिला सीएम से मिलने आई थी लेकिन एक थाना प्रभारी की वजह से वो सीएम से नहीं मिल पाई

यहां गलती राज्य सरकार के मुखिया की नही बल्कि खाकी वर्दी पहने अमानवीय शख्स की हैं।

महिला इंजेक्शन के लिए दर-बदर भटकती रही थाना प्रभारी ने लॉक डाउन लगा हुआ हैं बाहर कैसे आ गए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker