पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम को बड़ी कामयाबी: ड्रग्स सप्लाई के आरोपी की निशानदेही दबोचा बड़ा वाहनचोर गिरोह, जयपुर समेत आसपास के जिलों से फोर व्हीलर चुरा पंजाब बेच देते, तीन दर्जन वारदातें कबूली, 7 फोर व्हीलर बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार
जयपुर की मुहाना थाना पुलिस (Muhana Thana Jaipur) ने कुछ दिनों पहले नशीली दवाइयां बेचते हुए आरोपी राहुल जांगिड़ को गिरफ्तार किया था जिसके पास से चोरी किए गए चौपहिया वाहन भी बरामद हुए थे जिसमें मारुति जेन और बोलेरो पुलिस ने जब की थी, तत्पश्चात आरोपी से गहन पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि आरोपी राहुल जांगिड़ एक संगठित वाहन चोर गिरोह का सरगना भी है जिसने पुलिस को अपने पांच साथियों के बारे में बताया जिन्होंने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से फोर व्हीलर चोरी किए थे जिन्हें पंजाब और सीकर में जाकर बेचा जाता था।
सरगना राहुल जांगिड़ की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपी कुंदन सिंह, अजय सिंह आफताब कुरेशी और राहुल सेन को जयपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया जिसमें सबसे आश्चर्य की बात यह है कि सभी की उम्र लगभग 22 वर्ष की है।
यह सभी अपनी नशे की लत और मौज मस्ती के चलते अपराध की दुनिया में शामिल हो गए और उन्होंने अब तक करीब 3 दर्जन वारदातें करना स्वीकार किया जिसमें से अब तक पुलिस 7 फोर व्हीलर बरामद कर चुकी है।