सायबर क्राईम ब्रांच एवं थाना बाग पुलिस को मिली बडी सफलता। मुकेश बघेल की रिपोर्ट
थाना बाग अंतर्गत ग्राम डेहरी स्थित ‘‘जय जिनेन्द्र पेट्रोल पम्प‘‘ पर डकैती डालने के पूर्व ही, डकैत गिरोह के 05 सशस्त्र खतरनाक सदस्यों को पकड़ने में मिली कामयाबी।
आरोपियों के कब्जे से 02 देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस, 01 लोहे की धारदार तलवार, 01 लोहे का धारदार फालिया, 01 गोफन, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर सायकल के अलावा चोरी की 05 मोटर सायकल तथा 01 वीवो कंपनी का मोबाईल कुल मश्रुका कीमती 2,50,000/- रू. जप्त।
पांचो आरोपीगण पूर्व में भी चोरी, लूट व मोटर सायकल चोरी की घटनाओं में पुलिस द्वारा गिरफ्तार जा हो चुके है।
धार जिलें में डकैती, लूट व चोरी की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में, धार जिलें के समस्त सीएसपी व एसडीओपी, थाना प्रभारीयों के साथ-साथ सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी श्री संतोष कुमार पाण्डेय को लगाया गया था।
सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी श्री संतोष कुमार पाण्डेय को कल दिनांक 22.10.2020 रात करीब 08:00 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि, थाना गंधवानी, टांडा, सागोर क्षेत्र के रहने वाले 05 पेशेवर खतरनाक बदमाश मय हथियारों से लेश होकर “जय जिनेन्द्र एच.पी. पेट्रोल पम्प, डेहरी” की सिल्लक लूटने के लिए, लोंगसरी रोड़ किनारे टेकरी के पास एकत्रित होकर डकैती डालने की योजना बना रहे है।
सूचना महत्वपूर्ण होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया जाकर एस.डी.ओ.पी. महोदय कुक्षी श्री ए.वी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाग श्री एम.पी. वर्मा एवं सायबर क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु लगाया गया। सायबर क्राईम धार एवं थाना बाग पुलिस द्वारा योजनानुसार पुलिस बल तैयार कर संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान लोंगसरी रोड़ किनारे टेकरी के पास ग्राम डेहरी पहुचे। दबे पाव थोडा पास जाकर अंधेरे का फायदा उठाकर सुना तो कुछ लोगो की आवाज आ रही थी, वे सभी रात करीब 11:00 बजे पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना के संबंध में बाते कर रहे थे। टीम द्वारा घेराबंदी कर उन्हे ललकारा, तो वे सभी अंधेरे में घबराकर भागने लगे। टीम द्वारा घेराबंदी कर 05 बदमाषों को पकड़ा, जिनका नाम-पता पूछते कभी-कुछ कभी-कुछ बताने लगे। सख्ती से पूछताछ करते उन्होने अपना नाम निम्नांनुसार बताया।
1. संदीप पिता नरसिंह मण्डलोई जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम खरबयडी स्कूलपुरा फलिया थाना गंधवानी जिला धार,
2. गोलू पिता रायसिंह डावर जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम पीपलवा डावर फलिया थाना टांडा हाल मुकाम ग्राम काकड़वा थाना टांडा जिला धार,
3. बबलू पिता गणपत चैहान जाति भीलाला उम्र 19 साल निवासी ग्राम उमरी पटेलपुरा फलिया थाना बाग जिला धार,
4. संजय पिता थावरसिंह बामनिया जाति भील उम्र 18 साल निवासी ग्राम झेगदा स्कूलपुरा फलिया चैकी डेहरी थाना बाग जिला धार,
5. संजय पिता स्व. बालाराम जायसवाल जाति कलाल उम्र 35 साल निवासी मोतीनगर खेडा थाना सागौर जिला धार हाल मुकाम मण्डलावदा नई बस्ती थाना पीथमपुर जिला धार का होना बताया। पकडे गए पांचों व्यक्तियों की टीम द्वारा मौके पर पृथक-पृथक जामा तलाशी लेने पर संदीप के पास से 01 देशी कट्टा मय 01 जिंदा कारतूस, 01 वीवो कंपनी का मोबाइल, 01 मोटर सायकल की चाबी, गोलू के पास से 01 देशी कट्टा मय 01 जिंदा कारतूस, 01 मोटर सायकल की चाबी, बबलू के पास से 01 धारदार लोहे की तलवार, संजय के पास से 01 धारदार लोहे का फालिया मिला। सभी से अस्त्र व शस्त्र का लायसेंस नही होना बताया. तथा ग्राम डेहरी स्थित जय जिनेन्द्र पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने के लिए दो मोटर सायकल से एकत्रित होना कबूल किया। टीम द्वारा पांचों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 02 देशी 12 बोर कट्टा, 01 धारदार तलवार, 01 धारदार फालिया, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल जप्त कर थाना बाग लाया गया। थाना बाग पर पांचो आरोपियों के विरूद्ध थाना बाग में अपराध क्रमांक 381/20 धारा 399, 402, 420 भादवि व 25(1), 27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पकडे गए आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड चेक करते हुए, आरोपीगण पूर्व में चोरी, लूट व मोटर सायकल चोरी के केस में धार जिलें के अलग-अलग थानों में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके है। आरोपी संदीप के पास मिला वीवो कंपनी के मोबाईल का प्डम्प् नम्बर 866297043829154 चेक करते थाना सागौर के अपराध क्रमांक 216/20 धारा 379 भादवि में मोटर सायकल के साथ चोरी होना पाया गया साथ ही आरोपी संदीप के कब्जे से जप्त हिरो एच. एफ. डिलक्स मोटर सायकल के इंजन नम्बर HA11EPKSH18650 व चेचिस नम्बर MBLHAW063K5H44580 चेक करते उक्त मोटर सायकल भी थाना अमझेरा के अपराध क्रमांक 124/20 धारा 379 भादवि में चोरी होना पाई गई। आरोपी संदीप ने उक्त दोनो अपराध करना कबूल कर लिया है। आरोपी गोलू के पास मिली हिरो स्पलेंडर प्लस मोटर सायकल का इंजन HA10AHKHK27342 व चेचिस नम्बर MBLHAW090KHK30831 का मिलान करते उक्त मोटर सायकल पर गलत नम्बर प्लेट पाया गया। आरोपीगण पेशेवर बदमाश होकर मोटर सायकल चोरी की घटनाओं में सक्रिय है। जिन्होने और भी कई मोटर सायकल चोरी करना कबूला है। आरोपियों की निशादेही पर से टीम द्वारा 04 और मोटर सायकल जप्त की है। इंजन व चेचिस नम्बर के आधार पर से धार जिले के थानों में जांच की जा रही है।
आरोपियों से अब तक कुल 06 मोटर सायकल मश्रुका कीमती लगभग 2,40,000/- रू. जप्त की किया जा चुका है, जप्त मोटर सायकल के इंजन व चेचिस नम्बर की जानकारी निम्नांनुसार है-
क्र. कंपनी का नाम इंजन नम्बर चेचिस नम्बर रजिस्टेशन न.
1 हिरो एच.एफ. डिलक्स HA11EPKSH18650 MBLHAW063K5H44580 MP11NB7573
2. हिरो स्पलेंडर प्लस HA10AHKHK27342 MBLHAW090KHK30831 MP11ND4737
3. ब्जाज पल्सर काले रंग की MD2A11CY9KCG39632 BHYCKG60258 –
4 होंडा साईन ME4JC36JFC7089408 JC36E71352528 –
5 एच एफ डिलक्स MBLHAW023KGG00559 HA11ENKGG00397 –
6 टीवीएस अपाचे MD637AE79K2AL2078 AE7AK29L1028 -पकडे गए आरोपीगणों से एस.डी.ओ.पी. कुक्षी श्री ए.वी. सिंह के मार्गदशन में सायबर क्राईम प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, सउनि धीरज सिंह राठौर, प्रआर. रामसिंह गौर, आर. गुलसिंह, राजेश, बलराम, राहुल व सायबर सेल धार से प्रशांत, शुभम, थाना प्रभारी बाग श्री एम. पी. वर्मा, उनि सीताराम उपाध्याय, सउनि नारायण कटारा, प्रआर. निलेश, आर. लोकेन्द्र, बिशन, राजु, थाना अमझेरा व थाना सागोर पुलिस टीम द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी कई चोरी, लूट, डकैती, मोटर सायकले चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।