ब्राउन शुगर बेचते दिहाड़ी मजदूर गिरफ्तार, इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की गिरफ्तारी
बाईट- गौरव तिवारी जाँच अधिकारी लसूड़िया
इंदौर पुलिस लगातार अवेद मादक पदार्थ में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही हे | पुलिस को सुचना मिलने के बाद लसूड़िया पुलिस ने एक व्यक्ति से 12 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की हे | आरोपी किसी को ब्राउन शुगर सप्लाई करने पंहुचा था, आरोपी से पुलिस ने ब्राउन शुगर जब्त की हे उसकी बाजार मूल्य कीमत 50 हजार रूपए बतलाई जा रही हे | फ़िलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही हे | लसूड़िया पुलिस ने मुखबिर की सुचना के बाद ओमप्रकाश नामक व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में लिया हे | आरोपी पेशे से मजूदरी करना का काम करता हे | आरोपी किसी को ब्राउन शुगर देने के लिए खड़ा था, जिसकी सुचना के बाद पुलिस ने मोके से पहले हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने किसी को यह ब्राउन सुगर देना बतलाया जब माल की कीमत 50 हजार रूपए बतलाई गई हे पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही हे |