23 दिसंबर को जयपुर में पुलिस थाना श्याम नगर से एक फरार आरोपी को जयपुर सीएसटी की गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । जयपुर सीएसटी की गठित टीम को सूचना मिली कि अपहरण, लूट एवं जानलेवा हमले का भागा हुआ आरोपी महावीर 24 वर्षीय निवासी डिराठिया पुलिस थाना श्याम नगर जयपुर में देखा गया है । जिसके बाद जयपुर सीएसटी की गठित टीम ने काफी प्रयास कर आरोपी महावीर को गिरफ्तार कर पुलिस थाना रायपुर जिला पाली को दस्तयाब किया गया । आरोपी पर धारा 147,148,149, 365, 382, 307 के तहत मामला दर्ज है ।