फिर तैरती मिली तालाब में लाश, एक पखवाड़े में इंदौर के देपालपुर में दूसरा मामला, इस बार महिला की लाश
प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े बनेडिया तालाब मैं मिली महिला की लाश
देपालपुर। मंगलवार दोपहर 1:45 बजे 70 वर्षीय महिला की लाश पानी में तैरते हुए मिली है साथ ही तालाब के किनारे बनेडिया भोई समाज द्वारा सामूहिक रूप से 30 फीट लंबी नाव बनाकर रखी गई है जो इंजन से चलती है इस नाव के ऊपर महिला ने अपना मोबाइल पर्स व मास्क निकाल कर रखा साथ ही पानी के किनारे पर अपनी चप्पल भी रखी हुई है गांव का चौकीदार व साथ में एक और व्यक्ति हनुमान मंदिर की तरफ जा रहे थे तो उनको उक्त लाश पानी में तैरते हुए दिखी उन्होंने देखकर तुरंत देपालपुर थाने पर सूचना पहुंचाई थाने से थाना प्रभारी मीणा कर्णावत एसआई दीपक राठौड़ एस आई अजय खड़िया आरक्षक राजेश चौहान आरक्षक राजपाल व दो महिला आरक्षक ने साथ में आकर महिला के मोबाइल से मोबाइल नंबर पर बात की तो उक्त नंबर महिला की बहू का निकला साथ में उनके पति से बात की गई वह महिला की पानी में तैरते हुए लाश की सूचना दी गई साथ ही उनको बुलवाया गया उनसे जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि सुबह 8:00 बजे मंदिर पर दर्शन करने के लिए घर से निकली थी ऐसा परिवार वालों का कहना है थाना प्रभारी द्वारा जानकारी जुटाकर तालाब से लाश को निकाल कर देपालपुर पोस्टमार्टम व जांच के लिए ले जाया गया साथ ही करीब आधे से 1 घंटे पहले ग्रामीण देवसिंह पटेल मोटरसाइकिल से निकल कर जा रहे थे तो उन्होंने उक्त महिला को पानी के किनारे पर देखा था उसके 1 घंटे तालाब की पाल पर लोगों की भीड़ देखी तो मैं उपस्थित लोगों ने बताया कि कोई महिला आने में डूब गई है तब उन्होंने लोगों को कहा कि अभी कुछ समय पहले में इधर से जा रहा था तो मैंने पानी के किनारे पर महिला को देखा था इस पूरे घटनाक्रम में महिला ने अपना मोबाइल पर्स चप्पल सभी नाव के पास व नाव के ऊपर रखे हुए थे महिला की शिनाख्त चंद्रकला जैन उम्र 74 वर्ष निवासी इंदौर के रूप में हुई है।
Dead body of woman found floating in Banadia pond