कॉरोना के जानलेवा आफ्टर इफेक्ट : इंदौर में लॉक डाउन के चलते नौकरी गवा चुके 26 साल के लड़के ने किया सुसाइड, जगह जगह काम मांग कर है चुका था तंग
कोरोना की महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के समय के बाद नौकरी छूटने के तनाव में पिछले 5 महा से चल रहे एक व्यक्ति ने आज अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक काफी समय से यह चिंता में था की उसके तीन बच्चे और पत्नी का क्या होगा इस बात का तनाव मृतक को पिछले कुछ दिनों से सता रहा था, फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जाँच शुरू की हे | आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 26 वर्षीय दिनेश ठाकुर लाक डाउन के बाद से घर पर ही बेरोजगार बैठा हुआ था, वह अपने ठेकेदार के पास भी काम मांगने गया था, लेकिन ठेकेदार ने भी उसको काम नहीं दिया, बस इस बात से वह और तनाव में था के अब आगे उसके बच्चो का रखाव कैसे होगा और आखिरकार उसने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक के पास से कोई सोसाइड नोट नहीं मिला हे | लेकिन परिजनों ने आत्महत्या के पीछे की वजह बेरोजगारी ही बतलाया हे |
बाईट परिजन