चोरों द्वारा खेत पर सो रहे खेत मालिक पर हुआ जानलेवा हमला, आज उपचार के दौरान हो गई मौत, इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात
बाईट- परिजन
चोरी की नियत से घुसे चोर ने खेत मालिक पर ही जान लेवा हमला कर फरार हो गए, जिसके बाद घायल को पहले पास के अस्पताल लेजाया गया लेकिन हालत बिगड़ने के चलते इंदौर के एक निजी अस्पताल में घायल का काफी दिनों से उपचार चल रहा था, लेकिन आज उपचर के दौरान मौत हो गई, हालांकि पुलिस ने हमला वॉर को पहले ही अपनी गिरफ्त में ले लिया था, वही पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी से आगे की पूछताछ पुलिस कर रही हे | इंदौर जिले के समीप बेटमा थाना क्षेत्र के इनायतपुरा में रहने वाले अशोक सिसोदिया अपने घर से खेत पर पहुंचे ही थे | की वह चोरी की नियत से घुसे चोर ने अशोक पर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे की अशोक को गहरी चोटे आने के बाद निजी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से उपचार चलता रहा लेकिन हालत देर रात बिगड़ी और आज उपचार के दौरान अशोक की मौत हो गई, मृतक के परिजनों ने हमला वॉर का नाम राजेश बतलाया हे जो पुलिस की हिरासत में पहले से ही हे वही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जाँच अपनी शुरू की हे |