भोपाल में किन्नरों का इलाकों को लेकर झगड़े सामने आए हैं। झगड़े में अब वे एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला तलैया इलाके की निवासी देवीसिंह का है जहां, रविवार को उनको टीटी नगर मामले के राजीनामे के लिए उनकी गुरु सुरिया द्वारा बुलाया गया और एक बार फिर से उन पर जानलेवा हमला किया गया। आपको बता दें कि 30 वर्षीय किन्नर देवीसिंह पर सालभर पहले भी तलवार से जानलेवा हमला किया गया था। बीते एक साल में दोनों पक्षों में गोलियों से लेकर तलवारों से हमले हो चुके हैं। वहीं, 18/09/2020 रविवार को एक बार फिर से किन्नर मुस्कान, काजल, काजल बंबईया द्वारा धोखे से हमला किया गया। इस हमले में देवी सिंह के सिर के बाल काटे गए और फिर सिर में कैंची घोंप दी। गंभीर हालत में किन्नर देवीसिंह थाने पहुंची जहां तीनो किन्नरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया। देवी सिंह के मुताबिक उसकी गुरु ने टीटी नगर मामले में सुलह के लिए इमामबाड़ा बुलाया जहां पर उनके बीच वार्तालाप चल रही थी उसी दौरान अचानक से मुस्कान ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया काजल ठाकुर और बंबईया उसके बाल काटने लगी उसने छूटने की कोशिश की लेकिन, उन्होंने नहीं छोड़ा जब भागने का प्रयास किया तो सिर में कैंची घोंप दी। देवीसिंह ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवाई साथ ही तीनों से अपनी जान को खतरा भी बताया और कहा कि उसकी हत्या करने के लिए लड़के लगाए गए हैं।
deadly-attack-on-kinnar-devi-singh-by-3-eunuchs-in-the-name-of-reconciliation-in-tt-nagar-case-snatched-head-on-attempt-to-escape-bhopal