देपालपुर में प्रशासन ने साफ की लॉक डाउन की स्तिथि, पत्रकारों को भी बैठक में बुलाया
कोरोना कहर को लेकर प्रशासन ने ली पत्रकार व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक। नही होगा लॉक डाउन
देपालपुर – कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट नगर में प्रशासन ने पत्रकारों ,जनप्रतिनिधि ,व्यापारी व समाजसेवियों के संग की अहम बैठक जिसमें कोविड-19 यानी कोरोना से निपटने के लिए विचार विमर्श किया गया क्योकि नगर में एकाएक निकल रहे कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों के चलते नगर लॉक डाउन किया जाए या नही संक्रमितों से कैसे बचा जाए बिना मास्क वाले तथा सोसल डिस्टेंस नही करने वालो पर क्या कार्यवाही की जाए उस पर चर्चा की गई।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब प्रशासन और भी ज्यादा सक्रिय रूप से नजर आ रहा है इसी के चलते देपालपुर में अनुविभागीय अधिकारी प्रतुल चंद्र सिन्हा के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा देपालपुर के जनपद कार्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर सहित देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी एवं व्यापारी मौजूद रहे बैठक में प्रशासन ने अपनी रणनीति बताते हुए बैठक में आए जनप्रतिनिधि दुकानदार एवं समाजसेवीयो से भी उनके विचार भी जाने और किस तरह से कोरोनावायरस संक्रमितों को बचाने इस पर विचार किया गया बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री चिंटू वर्मा ने अपने विचार साझा करते हुए क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन ना लगाने को लेकर बात रखी तो साथ ही विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र दुबे ने चालानी राशि को लेकर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि हर वर्ग एक सा नहीं होता सबके लिए अलग चालान राशि निर्धारित की जाए । वही प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि जल्द ही महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे और कोरोना से जंग लड़ने में प्रशासन की पूरी टीम तैयार है । बैठक में गोपाल सिंह चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेता, संतोष ठाकुर, तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह, सीएमओ चन्द्रशेखर सोनिस, थाना प्रभारी मीणा कर्णावत, पटवारी राजेन्द्र पटेल सही स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकार व व्यापारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
फोटो- बैठक
Depalpur administration cleared lock down conditions with press reporters