शराब तस्करी के शातिर – इंदौर के देपालपुर में पानी के टैंकर में छुपा कर ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने टैंकर खोलकर बरामद की 80 पेटी अवैध शराब
पानी के टैंकर से अवैध शराब का परिवहन,फिर भी पहुंच गए
महिला थाना प्रभारी के आने के बाद अवैध शराब व्यापारियों के हौसले पस्त लगातार पकड़ी जा रही क्षेत्र में अवैध शराब
इंदौर जिले के देपालपुर पुलिस ने अवैध शराब का पर्दाफाश करते हुए एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। आरोपी पानी के टैंकर में 80 पेटी अवैध शराब की छुपाकर खपाने की कोशिश में जुटा था लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब होता इसके पहले ही पुलिस ने उसे धरदबोचा।
पानी के टैंकर में छुपाकर किया जा रहा अवैध शराब का परिवहन
देपालपुर पुलिस के आगे नहीं चल पाई शराब तस्कर की होशयारी
सजग पुलिस जवानों के आगे बदमाश का सारा मसूंबा हुआ फेल
पानी के टैंकर से 3 लाख रुपए की 80 शराब पेटियां की बरामद
-जी हां पानी के टैंकर से 8 लाख रुपये की 80 शराब की पेटियां बरामद की गई। चौक गए ना आप….दरअसल ये पूरा मामला इंदौर जिले के देपालपुर पुलिस थाना क्षेत्र का है,जहां खजराया रोड पर पुलिस जवानों द्वारा नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने देखा की पानी के टैंकर के आगे दो मोटरसाइकिल सवार पायलेटिंग करते हुए नजर आए। जब पुलिस को शक हुआ तो उन्होने ट्रैक्टर को रोका और जब पानी के टैंकर की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए। दरअसल पानी के टैंकर में पानी नहीं बल्कि शराब की पेटियां रखी हुई थी। वही मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस की कार्रवाई देख वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गए। वही पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर अवैध शराब को जब्त कर लिया।
थाना प्रभारी मीणा कर्णावत ने बताया कि 80 पेटी शराब की कीमत 3 लाख से ज्यादा है, वही मोटरसाइकिल ट्रैक्टर को भी जप्त किया है जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गई है।
मीणा कर्णावत,थाना प्रभारी देपालपुर
फिलहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्जकर फरार आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। लेकिन शराब तस्कर द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए पानी के टैंकर को जो हथकंड अपनाया वह अब पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गया हैं।
देपालपुर से जेपी नागर की रिपोर्ट
पानी के टैंकर से पानी नहीं शराब निकलती है
बदमाश की होशयारी पर पुलिस ने फेरा पानी
पानी के टैंकर से 80 पेटी शराब की बरामद
depalpur police arrested in liquor transport by water tanker