देपालपुर-जेपी नागर:- वैसे तो देपालपुर पुलिस थाना संवेदनशील थानों में शामिल है । परंतु यहां पर पदस्थ थाना प्रभारी सुश्री मीणा कर्णावत अत्यंत मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते हुए पिछले वर्ष 2020 में अंधे कत्ल के अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर पर्दाफाश किया । चोरी के अपराध में कठिन परिश्रम कर अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की एवं 7 लाख रूपये का मश्रुका बरामद करने में सफलता अर्जित की । इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन इंदौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत जलसंसाधन एवं इंदौर के संभागीय प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के द्वारा देपालपुर थाना प्रभारी ,सुश्री मीणा, कर्णावत को सम्मानित किया गया है । बता दें कि जनता की बेहतरी के लिए प्रशासनिक तंत्र में कोई बदलाव करना हेतु सिस्टम का हिस्सा बनकर ही प्रभावी बदलाव लाया जा सकता है । जिसका ताजा उदाहरण देपालपुर थाना प्रभारी मीणा कर्णावत के रूप में देखने को मिला है । इन्होंने देपालपुर में आते ही थाना क्षेत्र के समस्त गुंडों की हर महीने की 1 तारीख को क्लास लिए जाने से अपराध का ग्राफ कम हुआ है। इस प्रकार स्कूल तथा महाविद्यालय की बालिकाएं एवं महिलाएं अपने आपको थाना प्रभारी सुश्री मीणा कर्णावत के होते हुए सुरक्षित महसूस करती हैं । इस अवसर पर जिला कलेक्टर मनीष सिंह इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र सहित कई अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।
Related Articles
लोगों को नौकरी देने का झांसा देकर लाखों हड़पने वाले आरोपी को पुलिस ने 26 साल बाद सीकर से किया गिरफ्तार, जयपुर के आदर्श नगर में किया था बड़ा घोटाला
June 30, 2021
Check Also
Close