मध्य प्रदेश के देपालपुर की बेटी करेगी हंगरी में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियन में देश का नाम रोशन, टीम में हुआ चयन
नगर की उभरती महिला पहलवान और कृपाशंकर पटेल खेलकूद संस्था से जुड़ी हंसा बेन राठौर माही ने नगर और मध्य प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। देपालपुर की हंसाबेन माही राठौड़ हंगरी में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। कैडेट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 19 से 25 जुलाई 2021 तक बुडापेस्ट [हंगरी] में होगी।
भारतीय कुश्ती संघ की ओर से विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए 21 जून को टीम इंडिया का चयन ट्रायल दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया था जिसमे महिला फ्री स्टाइल के 57 किलो वर्ग में कृपाशंकर पटेल खेलकूद संस्थान देपालपुर की महिला पहलवान हंसाबेन राठौर माही ने अपने दोनों मुकाबले हरियाणा की मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए टीम इंडिया मैं अपना स्थान पक्का किया। सस्थान के अनिल राठौर ने बताया कि माही ने पहली कुश्ती नेशनल चैंपियन ज्योति पहलवान हरियाणा को व दूसरी फाइनल कुश्ती में आरती पहलवान हरियाणा को हराया जो पिछली बार की एशिया चैंपियनशिप में फर्स्ट आई थी। माही देपालपुर क्षेत्र की पहली पहलवान है जिसका चयन भारतीय टीम में हुवा है।
वर्तमान में हंसा बेन राठौर मालवा पब्लिक स्कूल की छात्रा है । राठौर की सफलता पर संस्थान के संरक्षक अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर पटेल ,कोच राम यादव, महेश राठौर ,सतीश यादव ,गट्टू पहलवान, लाखन गौड, बबलू गोड़, विनोद राठौर ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुवे बधाई दी
रिपोर्टर जेपी नगर
Depalpur’s daughter will illuminate the country’s name in the World Wrestling Champion to be held in Hungary