82 करोड़ खर्च होने के बाद भी हिंडौन प्यासा, पार्षद समेत जनता ने किया जलदाय विभाग पर प्रदर्शन, बोले अफसरों और ठेकेदारों की मिलीभगत की शिकायत सीएम तक को कर चुके हैं लेकिन नहीं होती कार्यवाही
दिनों दिन बढ़ रही गर्मी के साथ ही पेयजल संकट गहराता जा रहा है । शहर को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करीब 82 करोड़ की दो जलयोजनाओं के बावजूद अधिकतर वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है ।
करीब एक माह से पानी की समस्या झेल रहे वार्ड 14 व 15 के निवासी महिला-पुरुषों के सब्र का बांध गुरुवार को टूट गया। काफी लोग एकत्र होकर उपखंड कार्यालय व जलदाय विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया ।
प्रदर्शन में शामिल पार्षद आशा देवी, महेश बेनीवाल, दिनेश एडवोकेट आदि ने बताया कि जलयोजनाओं पर करोड़ों का बजट खर्च करने के बावजूद अधिकतर वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई हैं ।
जलयोजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की जा चुकी है, लेकिन दोषी अभियंताओं एवं संवेदकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्रकुमार, रमेश पाठक, भागमल, गोविंद,संतोष, शिवचरण, दिनेश, राकेश, दामोदर शर्मा, विजय कुमार, अजय कुमार, उछल कटारा, शिवचरण, सफेदी, गीता, कमला, राखी, सरोज, उषादेवी, राधा मोहन, दिलीप शर्मा शामिल रहे ।