नवरात्रों पर बिजासन माता के मंदिर पर भक्तों की उमड़ सकती है भीड़, देर रात इंदौर की बिजासन टेकरी पर टीम के साथ जायज़ा लेने पहुंचे टी अाई
इंदौर – मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना काल के बाद पिछले दिनों प्रशासन द्वारा सभी मठ मंदिरो को आम जनता के लिए पूरी तरह से खोल दिए गए हैं इसी को लेकर आने वाले शनिवार से नवरात्रि प्रारंभ होने वाली है जिसको लेकर एरोड्रम थाना क्षेत्र के बिजासन माता की टेकरी पर सैकड़ों भक्त माता रानी के दर्शन करने पधारेंगे इसी को लेकर एरोड्रम थाना प्रभारी राहुल शर्मा दुवारा आपने थाने के स्टाफ के साथ टेकरी पर आने वाले भक्तों के लिए व्यवस्था का मुआयना किया तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्राप्त सीसीटीवी कैमरे व प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार दर्शन कराने की व्यवस्था को निश्चित किया गया है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग सहित माक्स म व सैनिटाइजर का भी मंदिर के दुवारा व्यवस्था की बात कही है तो वही सुरक्षा की दृष्टि से डीआरपी लाइन से विशेष बल भी बुलाया गया है पुलिस विभाग के अधिकारियों व विशेष बल के साथ में नगर सुरक्षा समिति के लोग भी शामिल किए गए हैं प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार इस बार मेले की व्यवस्था नहीं रखी गई है व पार्किंग की व्यवस्था भी इस बार मन्दिर के नजदीक ही रखी गई है
Devotees can gather at the temple of Bijasan Mata on Navratri