इंदौर में ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या – देर रात 2 बजे हुई हत्या, सुबह पहुंची पुलिस टीम
इंदौर – इंदौर में हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में स्थित उमरीखेड़ा पर एक ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के उमरीखेड़ा की बताई जा रही है बता दे उमरीखेड़ा पर एक ढाबा संचालक रमेश साहू की गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए घटना की जानकारी सुबह लगी जब ढाबे के बाहर से कर्मचारियों ने ढाबे के अंदर जाने की कोशिश की इसी दौरान देखा कि रमेश साहू को गोली लगी हुई है और उनकी मौत हो गई है वहीं पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई वहीं पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है कई आधारों पर जांच में जुटी हुई है वहीं रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कांड को अंजाम दिया गया उस पर इंदौर के सदर बाजार सहित तेजाजी नगर थाने में भी अपराध पंजीबद्ध थे इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कोई रंजिश के चलते ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया हो लेकिन उसके बाद भी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के साथ ही पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और किसी भी तरह की जानकारी देने से बचती नजर आ रही है फिलहाल अब देखना होगा कि जिस तरह से बदमाशों ने देखो ढाबा संचालक कि घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कांड को अंजाम दिया है उन आरोपियों को पुलिस कब तक पकड़ती है।
बाईट – शशिकांत कनकने, एडिशनल एसपी , इन्दौर
Dhaba operator shot dead late night in Tejaji Nagar