चोरी के गहनों से कर दी बेटी की शादी, बेटों को थमा दिए चुराए हुए डॉलर : इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने ट्रैवल एजेंट के घर हुई चोरी मामले में चोर के पूरे परिवार को किया गिरफ्तार, चोरों का खुलासा सुनकर सन्न रह गए टी आई
इंदौर – इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने दो दर्जनों से अधिक केमरो के फुटेज खंगाल कर चोरी के अपराध में फरार चल रहे चार पुरुष और दो महिलाओ को गिरफ्तार किया हे जिनके पास से चोरी का माल विदेशी मुद्राए पुलिस ने जब्त की हे सभी आरोपी एक ही परिवार के हे जो पैसे हे सिकलीगर हे जिन्होंने पिछले एक महा पूर्व एक सुने फ्लेट में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और जो जेवर चोरी किया थे उनको एक सुनार को बेच दिए थे और उनके बदले में जेवर लेकर आरोपी ने अपनी बेटी के दहेज़ में गहने चढ़ा दिए थे पुलिस को अब एक मुख्य आरोपी की तलाश हे जो इस चोरी का मास्टर माइंड था
एमजी रोड थाना क्षेत्र के स्नेहलता गंज में एक सुने फ्लेट में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई थी जहा से लाखो के जेवरात के साथ विदेशी मुद्रा भी चोरी गई थी घटना के बाद से ही पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में थी पुलिस ने दो दर्जनों से अधिक गली चौराहे से लेकर घटना स्थल के आस पास के फुटेजों को खंगाला था तो पुलिस को कुछ फुटेज हाथ लगे थे जिसकी तलाश में पुलिस ने ततपरता दिखाई और आखिरकार चोरो तक पहुंचकर उनको पकड़ लिया सभी आरोपी सिकलीगर हे जिसमे दो महिलाए भी शामिल हे इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अंतर् सिंह अभी फरार हे आरोपियों ने चोरी किये गए जेवर को एक सुनार को दे दिया था और दूसरे जेवर लेकर आरोपी ने अपनी बेटी की शादी में दे दिए थे अब तक पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हे वही एक आरोपी फरार हे जिसकी पुलिस तलाश कर रही हे
बाईट डीएस नागर थाना प्रभारी