DIG श्री हरिनारायणचारी मिश्रा ने ‘हमारी ज़िंदगी’ पत्रिका के मप्र संस्करण का पृष्ठांकन किया
(‘हमारी ज़िंदगी’ पत्रिका के मप्र संस्करण का पृष्ठांकन करते इंदौर DIG श्री हरिनारायणचारी मिश्रा )
इंदौर। पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा ने आज भारती न्यूज़ समूह की मासिक पत्रिका ‘हमारी ज़िंदगी’ का पृष्ठांकन किया और पत्रिका के वरिष्ठ संपादक एवं पूरी टीम को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने भारती न्यूज़ को आज एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने इंदौर के बहुचर्चित हत्याकांडों पर खुल के बात की और ये साफ किया कि पुलिस पर किसी भी प्रकार का राजनैतिक दबाव नही था।
उन्होंने ये भी बताया कि इंदौर पुलिस ने किस तरह पिछले दस वर्षों से लंबित 100 से अधिक मामलों को सफलता के साथ सुलझाया और बढ़ते इंदौर शहर में नए प्रकार के आर्थिक अपराधों पर नकेल कसने के साथ देश के पहले साइबर हैल्प लाइन के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि साइबर हैल्प लाइन ने पिछले एक साल में तीन हज़ार से अधिक लोगो की सहायता की है।
2019 में शहर के यातायात से जुड़ी परेशानियोंको लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा और नवीन अभियान के द्वारा शहर को इस समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी।
उन्होंने और भी कई मुद्दों पर खुल के बात की जिसका प्रसारण भारती न्यूज़ के विशेष कार्यक्रम ‘ख़ास मुलाक़ात’ में शीघ्र ही किया जाएगा।
आप को बता दें कि ‘हमारी ज़िंदगी’ पत्रिका पिछले 18 वर्षों से राजस्थान और दिल्ली में पाठकों को राजनीति और अपराध की सटीक और एक्सक्लूसिव खबरों से रूबरू कराती आ रही है जिसका जनरल संस्करण हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर व भोपाल में शुरू किया गया है जो शिघ्र ही जबलपुर, सागर व सिंगरौली में प्रसारित किया जाएगा।