हम्माल संघ की दादागिरी से परेशान व्यापारियों की बैठक में पहुंचे डीआईजी इंदौर हरिनारायणाचारी मिश्रा, बोले दोनों पक्षों को सुनकर उचित व्यवस्था होगी
मध्य प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर में फिर एक बार खड़ी कराई को लेकर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा डीआईजी के साथ बैठक कर अपनी समस्याएं बताई तुम ही इसके समाधान के लिए आग्रह किया, इंदौर इंडस्ट्रीज एरिया पालदा में पिछले दिनों हम्माल संघ के पदाधिकारियों द्वारा देख लो हम वालों के साथ मालदा क्षेत्र में माल से लोडेड ट्रकों व अन्य वाहनों को रोककर उग्र प्रदर्शन किया गया था, जिसको लेकर फिर से हम्माल वाह इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री मालिक आमने सामने आ हो गए थे |उद्योगपतियों का कहना है कि हम माल संघ द्वारा की जा रही खड़ी कराई प्रथा एक प्रकार की कुप्रथा है |जिससे कि उद्योग पतियों को खासा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है | जिसके चलते आए दिन उद्योगपतियों और हमारे संघ के पदाधिकारियों में विवाद की स्थिति बनी रहती है | इससे पहले भी उद्योगपति अपनी जान माल की हानि को लेकर प्रदेश के बड़े नेताओं सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी समस्या बता चुके हैं | लेकिन एक बार फिर इस तरीके की समस्या होने के चलते उद्योग पतियों द्वारा पोलो ग्राउंड स्थित हेड ऑफिस पर डीआईजी के साथ बैठक कर इस पूरी समस्या का निराकरण करने को लेकर डीआईजी को आगरा किया गया है |
बाइट – हरिनारायण चारी मिश्रा डीआईजी इंदौर
तो वही बता दें उप चुनाव से पहले भी खड़ी कराई को लेकर उद्योगपतियों द्वारा एक बैठक कर इस पर विचार विमर्श किया गया था, उद्योगपतियों का कहना है कि हम्माल संघ के इस प्रकार से मनमानी कर खड़ी कराई के विरुद्ध है और इस कुप्रथा से निजात चाहते हैं |
बाईट- प्रमोद डफरिया, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज अध्यक्ष इंदौर