दिग्विजय ने दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद का किया समर्थन, ट्वीट कर बोले यदि हर्ष मंदर उमर खालिद के साथ हैं तो मैं भी उन्हीं के साथ हूं, दिग्विजय के इस बयान पर कैलाश विजयवर्गीय बबूला, बोले दिग्विजय तो जाकिर नायक का भी समर्थन कर चुके हैं
इंदौर/मध्यप्रदेश
–दंगाइयों के साथ कांग्रेस पार्टी।
–दंगाइयों के समर्थन में उतरे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह।
–दिल्ली दंगा के आरोपी उमर खालिद को बताया गांधीवादी।
— भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इसे वोट बैंक की राजनीति बताया।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी की वो गैर कानूनी कार्यो में लिप्त दिल्ली दंगा के मुख्य आरोपी उमर ख़ालिद के साथ है।
दिग्विजय के ट्वीट के कुछ अंश– —हर्ष मंदर एक बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ एवं इमानदार मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी रहे हैं। मैं उनसे पिछले 35-40 वर्षों से परिचित हूं, यदि वह उमर खालिद के पक्ष में है तो मैं उनके साथ हूं गांधीवादी कभी हिंसक प्रवृत्ति का नहीं हो सकता मैं # stand with Umar Khalid का समर्थन करता हूं।
— जिस उमर खालिद की विचारधारा को दिग्विजय सिंह गांधीवादी विचारधारा से जोड़ रहे हैं, उसे गांधीवाद बता रहे हैं दरअसल कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हिंसा मामले में उसे गिरफ्तार किया है और फिलहाल पुलिस कस्टडी पुलिस रिमांड में उससे लगातार घंटों रोजाना पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने उमर खालिद को गैर कानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।
–दिग्विजय के इस ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी और उनके बड़े नेताओं पर लगाया आरोप ये नेता अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए इस तरह बयानबाजी और देशद्रोही लोगों का साथ देते हैं।
–कांग्रेस के पूर्व दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा दिग्विजय सिंह जाकिर नायक को उसी के मंच से शांतिदूत बता चुके हैं जबकि वह देशद्रोही है, जाकिर नायक धर्मांतरण कराता है नक्सलवादियों को संरक्षण देता है यह जांच में पाया गया है दिग्विजय सिंह वोट की राजनीति के कारण किसी की भी महिमामंडन कर सकते हैं उन्हें परहेज नहीं है जो व्यक्ति कौन है देशद्रोही है समाज द्रोही है,कम से कम राजनेताओं को ऐसे बयानबाजी से बचना चाहिए दिग्विजय सिंह मुझसे उम्र में बड़े हैं कम से कम ऐसे लोग जो समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं उनके समर्थन में खड़े नहीं होना चाहिए।
Digvijay said on tweeteer if Harsh Mander is with Omar Khalid, then I am also with him