Madhya Pradeshइंदौरमध्यप्रदेश अन्य
इंदौर स्टेशन पर डिस्पोजेबल कंबल चादर तकिया सैनिटाइजर और मास्क का सेट 250 में बिकना शुरू, रेलवे की शुरुआत
कोरोना के चलते भारतीय रेल्वे बोर्ड द्वारा ट्रेन के एयर कंडीशन कोच में दी जाने वाली सुविधा चादर तकिया और कंबल पर रोक लगा दी गई थी | संक्रमण से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया था, जिसके बाद यात्रियों को परेशानी हो रही थी, यही वजह रही कि यूज एंड थ्रो मतलब एक बार उपयोग के कंबल चादर और तकिए के स्टाल तमाम स्टेशनों पर शुरू किए गए, इंदौर में भी शनिवार को इसकी शुरुआत हुई यहां पर रियायती दरों पर कंबल चादर और तकिए के अलावा सैनिटाइजर, मास्क, ग्लॉसप नैपकिन भी वितरित किए जा रहे हैं |रेलवे के कर्मचारियों को उचित डिस्काउंट दिया जा रहा है | वही आम यात्रियों को भी रियायती दरों पर यह सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है | बाईट -जितेंद कुमार जयंत ( वरिष्ठ जनसंपर्क आयुक्त )