जयपुर:- 23 दिसंबर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आना प्रदेश के लिए शुभ संकेत हैं लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हम लापरवाह हो जाएं । उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह सजग और सतर्क रहना होगा । डॉ. शर्मा ने कहा कि कुछ दिनों से सूचनाएं आ रही हैं | कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन आया है । इसके चलते ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर भी पांबदी लगाई जा रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार और विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं । प्रदेशवासियों की सजगता के कारण ही कोरोना का बढ़ते ग्राफ पर लगाम लगी है । चिकित्सा मंत्री ने आमजन से आगामी दिनों में क्रिसमस और नववर्ष के दौरान थोड़ा संयम रखते हुए घरों में रहकर इन उत्सवों को सेलिब्रेट करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि आमजन को कोरोना से पहले और बाद के अंतर को समझकर ही सेलिब्रेट करना होगा । उन्होंने कहा कि जिंदगी को प्राथमिकता देकर ही त्योहारों का लुत्फ उठाएं। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए आने वाले दिनों में और भी सख्ती हो सकती है । यह सब कुछ आमजन को सुरक्षित करने के लिए भी किया जा रहा है । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने, मास्क संबंधी कानून बनाने, शादी-समारोह में मेहमानों की संख्या पर नियंत्रण करने ऐसे कई दूरदर्शी निर्णय लिए जिसका परिणाम कम होते संक्रमण पर साफ नजर आ रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और आमजन के सहयोग से ही कोरोना को मात दी जा रही है । उन्होंने आमजन से कोरोना संबंधी सभी गाइडलाइन फोलो करने वाली जीवनशैली अपनाने की भी अपील की है ।
Related Articles
शंखनाद के साथ निकला फ्लैग मार्च : जयपुर पुलिस ने शहर की जनता को अनुशासन पालन करने के लिए दिया धन्यवाद, मंत्र उच्चार और घुड़ सवारों से शुरू फ्लैग मार्च राजधानी के लगभग सभी जगह घुमा, लोगों ने बरसाए फूल
May 30, 2021
जिला पुलिस ने की चोर गिरोह के खिलाफ कार्यवाही
April 2, 2019
Check Also
Close