दहेज के लोभी पति और सास-ससुर गिरफ्तार, बहू से मारपीट कर मांग रहे थे ₹1000000, इंदौर की तिलक नगर पुलिस ने की कार्रवाई
इंदौर की तिलक नगर पुलिस ने बहू की शिकायत पर पति व ससुर को अपनी गिरफ्त में लिया है जहां पीड़िता ने शिकायत की थी कि उसके पति व सास-ससुर 10 लाख रुपए की दहेज में मांग करते हैं या काफी परिवारों में समझाइस के बाद भी यह दहेज लोभी अपनी बहू को प्रताड़ित करते थे जिसकी शिकायत करने के बाद तिलक नगर पुलिस ने आरोपियों को जबलपुर से गिरफ्तार कर इंदौर लाई है
अक्सर हमने या घटनाएं देखने को मिलती है कि दहेज लोभी लोग कि किस तरह से शिकार एक बेटी बन जाती है या तो वह उनकी प्रताड़ना से तंग आकर अपनी मौत को गले लगाती है या वह अपनी हिम्मत से पुलिस के समक्ष जाकर उनको सलाखों के पीछे भेजती है इसी तरह एक मामला इंदौर तिलक नगर में रहने वाली महिला के साथ उसके ससुराल पक्ष ने ₹1000000 की मांग कर प्रताड़ित किया था जिसकी शिकायत पुलिस में की थी पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला महिला के पति ससुर व सास के खिलाफ दर्ज कर आज उनको इंदौर जबलपुर से लेकर आई है जहां दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है
बाईट। गुलाब रावत। जांच अधिकारी