जयपुर की जानी मानी निम्स यूनिवर्सिटी के मालिक डा बलवीर सिंह तोमर पर बलात्कार का आरोप लगा करोड़ों की उगाही करने के मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश : तोमर की पत्नी ही निकली मास्टर माइंड जबकि बालिवीर तोमर संग लड़की ने सहमति से बनाए थे संबंध, निम्स के मालिक की करोड़ों की प्रॉपर्टी और रुपया हड़पने की फिराक में थे चार लोग
जयपुर, 8 मार्च । जयपुर के पुलिस थाना अषाेकनगर जयपुर दक्षिण में शहर को मशहूर निम्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डाॅ बलवीर सिंह तोमर,
चांसलर निम्स मेडिकल द्वारा दिनांक 12.10.2019 काे ,श्रीमती
शाेभा ताेमर, अनुराग तोमर, बी. बी. अग्रवाल , राजेष भदाेरिया, अजीत भदोरिया, नेहा खान,
वीर सिंह , पुरण सिह राव, मिन्टू यादव, वी.के शर्मा, धनन्जय सिंह, जितेन्द्र उनियाल कुल 12
आराेपीगणाे के खिलाफ यौन शाेषण के फर्जी मुकदमें मे फसाकर 15 से 20 कराेड़ रूपये की अवेध वसूली की मांग करने का आराेप लगाकर दर्ज कराया ।
शिकायत पर पुलिस टीम बनाई गई जिसमें- अनुसंधान अधिकारी अकलेष कुमार शर्मा , अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चोरी एवं नकबजनी, पुलिस आयुक्तालय जयपुर व सहयोगी टीम द्वारा अनुसंधान किया गया ।
मामले की गहनता से जांच के बाद सामने आया कि आरोपीगणो द्वारा कथित पीड़िता व प्रकरण के परिवादी के मध्य हुए सहमति से संबंधों की गोपनीय तरीके से वीड़ियाे बर्नाइ
गई, घटना के करीब 5 माह बाद बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराकर उद्यापन करने हेतु
परिवादी को फंसाकर 15 से 20 करोड़ रूपये की मांग की गई एवं अनुसंधान से स्पष्ट हुआ
कि आरोपीगण पूरण सिंह राव द्वारा 25 लाख रूपये की राषि की अवैध वसूली परिवादी डाॅ
बलवीर सिंह तोमर से की गई ।
अवेध वसूली हेतु आराेपी पुरण सिंह राव व वीर सिंह द्वारा
परिवादी की कानुनी प्रतिनिधि सुषीला चाहर से जरीए माेबाईल एवं व्हाट्सअप चैट व काेल
द्वारा सम्पर्क साधकर, आमने-सामने बैठकर राषि की मांग की गई ।
पुलिस ने प्रकरण मे दो लोगों को गिरफ्तार किया है : ( 1 ) पूरण चन्द राव पुत्र श्री ओम प्रकाष राव जाति राव राजपुत उम्र 40
साल निवासी मकान नं. 36, बस स्टणेड, मुण्डिया पुरोहितान, मुंडिया रामसर, झोटवाड़ा, जयपुर
हाल किरायेदार मकान नं. 35 बी, धुलेष्वर गार्डन, थाना विधायकपुरी, जयपुर ( 2 ) वीर सिंह
यादव पुत्र श्री कैलाष चन्द यादव, जाति-यादव, उम्र-27 वर्ष , निवासी-गांव बखराणा, तहसील
काेटपूतली, जिला जयपुर, राज हाल प्लाॅट नं.39, खादी काॅलाेनी, साेडाला, जयपुर काे बाद
अनुसंधान गिरफ्तार कर हिरासत मे लिया गया।
प्रकरण में गिरफ्तारषुदा आरोपीगण से गहनता से पूछताछ हो रही है जबकि उक्त घटना मे
शामिल अन्य आरोपीगणाे के बाबत पुलिस इन्वेस्टिगेशन जारी है ।