इंदौर में सब्ज़ी बेच रही डॉ राईसा अंसारी पड़ी निगम के रिमूवल स्क्वाड पर भारी
बोली क्योंकि मैं मुस्लिम हूं इसीलिए मुझे कोई नौकरी नहीं दे रहा क्योंकि सब को यह लगता है कि मुसलमानों से कोरोना फैला है
इंदौर – लॉक डाउन के बाद इंदौर नगर निगम के द्वारा लगातार ठेला चालको पर करवाई की जा रही है इसी तरह की एक करवाई जब निगम के अधिकारी मालवामिल क्षेत्र में पहुचे तो जमकर एक महिला ने हंगामा मचाया और फर्राटेदार इग्लिश बोलकर निगम के अमले को चुप कर दिया।वही अब पूरे मामले को लेकर ठेला चालक हंगामा करेगे।
तस्वीरों में दिख रही जो महिला फर्राटेदार इग्लिश बोल रही है वही एक ठेला चालक और निगम का अमला करवाई करने पहुचा तो महिला फर्राटेदार इग्लिश बोलने लगी ,जिसके बाद वहां पहुचे अधिकारी इस ठेला चालक महिला से निगम कर्मचारी बात नहीं कर पाते और बिना करवाई के लौट जाते है वही महिला के द्वारा काफी देर तक वहां पर हंगमा किया गया ,वही इस मामले की जनाकारी जब ठेला एसोसिशन को लगी तो वह भी मौके पर पहुचे और महिला का बचाव करते हुए आने वाले समय बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बाइट – राजेश बिड़कर,
बाईट – रैसा अन्सारी, भोतिक ज्ञान में पीएचडी करिए ठेला चालक,
Dr Raisa Ansari is selling vegetables in Indore was heavy on Removal Squad of Corporation