युवती अंदर, टी आई, सीएसपी बाहर – सरफिरी युवती ने उठाया पूरा थाना सर पर, मीडिया कर्मियों को भी दी धमकी, परेशान हो कर टी आई सीएसपी पैदल ही निकल पड़े थाने से तो युवती ने उनके पीछे भी दौड़ लगा दी
इंदौर के पलासिया थाने पर एक युवती ने जमकर हंगामा मचाया युवती के द्वारा हंगामा मचाने के कारण थाने पर वाहन चालकों की भीड़ लग गई जिसे पुलिस कर्मियों ने तितर-बितर किया फिलहाल हंगामा तकरीबन आधे से एक घंटे तक जारी रहा वहीं युवती को काफी समझाइश देने के बाद भी जब युवती समझने को तैयार नहीं हुई तो थाना प्रभारी और सीएसपी उसे थाने पर ही छोड़ कर थाने के बाहर निकल गए
वीओ – यह जो पूरा नकारा आप देख रहे हो यह किसी फिल्म की शूटिंग का नहीं है बल्कि इंदौर के पलासिया थाने का है यहां पर एक युवती मकान मालिक की शिकायत करने के लिए आई थी वहीं उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे पुलिस ने युवती के चोट के निशान को देखते हुए उसे मेडिकल के लिए हॉस्पिटल पहुंचाने की तैयारी की लेकिन उसी दौरान युवती ने अपना आपा खो दिया और जमकर हंगामा करने लगी थाना प्रभारी के साथ ही थाने पर पदस्थ पुलिस कर्मी के साथ ही सीएसपी ने भी उसको काफी समझाइश दी लेकिन उस पर किसी भी अधिकारी की समझाइश का कोई असर नहीं हुआ अतः काफी देर तक पुलिसकर्मी उसे समझाइस देते रहे लेकिन जब युवती पुलिसकर्मियों को नजरअंदाज करती रही तो थाना प्रभारी और सीएसपी उसे थाने पर छोड़कर थाने के बाहर निकल आए ,थाना प्रभारी और सीएसपी को थाने से जाते देख युवती उनके पीछे दौडी लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर वापस थाने लेकर आये, उसके बाद भी युवती पुलिसकर्मी से अभद्रता करती रही वही मीडिया कर्मी पहुंचे तो उनसे भी युवती ने अभद्रता की और धमकी दी कि यदि मेरे खिलाफ कुछ भी छापा और दिखाया तो कार्रवाई करूंगी , वही ययूवती ने तकरीबन 1 से डेढ़ घंटे तक थाने पर यूं ही हंगामा किया हंगामे को देख पुलिस कर्मियों ने सख्ती दिखाते हुए महिला पुलिसकर्मियों के माध्यम से युवती को थाने से रवाना किया
drama of a girl in police station