चीन के साथ मिलकर टैक्स चोरी – इंदौर की एक फाइनेंस कंपनी पर डीआरआई टीम ने मारे छापे, चाइना से लाखों-करोड़ों के खिलौने व अन्य आइटम खरीद कर इंदौर में बेचते थे, कुल 10 परसेंट की बिलिंग करते थे बाकी हवाले के ज़रिए मंगाते
इंदौर – इंदौर में एक बार फिर भी डीआरआई की टीम ने छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया बता दे डीआरआई की टीम ने कल इंदौर के एमजी रोड सहित अन्य ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया और बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज जप्त किए डीआरआई की टीम ने इंदौर के एमजी रोड स्थित एक कंपनी के दफ्तर पर छापे मार कार्रवाई की और बड़ी मात्रा में दस्तावेज जप्त किए वहीं संभावना यह भी जताई जा रही है कि चीन से इंदौर के बीच चल रहे इंटरनेशनल हवाला रैकेट का खुलासा डीआरआई की टीम ने कल किया है वहीं इस पूरी कार्रवाई में कई तरह के खुलासे हो सकते हैं संभावना यह भी जताई जा रही है कि चीन से जो माल इंदौर पहुंचा था उसका पेमेंट हवाला के जरिए होता था वही जो पेमेंट होता था उसकी बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी इस हवाला के माध्यम से की जा रही थी बता देती चीन से बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कपड़े फर्नीचर फुटवेयर खिलौने मशीन वह आइटम इन्दौर के व्यपारी खरीद कर लाते थे लेकिन उस सामान का पेमेंट हवाला के जरिए करते थे बता दे जितने रुपए में सारा सामान खरीद के लाते थे उसका 10% कागजो के माध्यम से करते थे और बचा हुआ पैसा टेक्स बचाने के लिए हवाले के जरिये करते थे , इस तरह से तकरीबन सो करोड रुपए के इंटरनेशनल हवाला इंदौर के व्यपारियो के माध्यम से चीन तक पहुंचता था। फिलहाल डीआरआई की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है और आने वाले समय में कई तरह के खुलासे कर सकती है वहीं इस पूरे ही मामले में चीन व इंदौर के बीच इंटरनेशनल हवाला रैकेट काम करता है उसका खुलासा हुआ है लेकिन अभी इस पूरे मामले में डीआरआई की टीम ने चुप्पी साध रखी है आने वाले समय में कई और जगहों पर इस तरह की छापेमारी कर कर डीआरआई की टीम एक बड़ा खुलासा कर सकती है।
DRI team raids on a finance company in Indore