नशे में धुत पति ने दिया फोन पर तीन तलाक, इंदौर की एमआईजी पुलिस ने दर्ज किया मामला
डेट – 07.11.2021
इन्दौर – इंदौर के एमआईजी थाना छेत्र में एक ऐसा पारिवारिक मामला सामने आया हे जहां पति नशा करने के बाद अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था तो उसको फोन पर तीन तलाक तीन बार कह कर उसको छोड़ दिया गया था लेकिन आखिरकार पत्नी ने हिम्मत दिखाई और अपने पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति और उसके ससुराल वालो के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला पंजीबद्ध किया है।
नशे की हालत में पति ने पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक बोला और छोड़ दिया….जी हां इंदौर के एम आईं जी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला की शादी 8 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के रहने वाले आस मोहम्मद के साथ हुई थी जहां महिला के परिजनों ने उनके दामाद को इंदौर में एक फ्लैट दिलवाकर दोनों पति पत्नी को साथ रहने के लिए दिया था लेकिन पति आस मोहम्मद नशे का आदी था जिस वजह से उसकी पहले नौकरी गई तो उसने फिर नशा करने लगा और नशे की हालत में अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी और पति वापस उत्तर प्रदेश अपने परिजनों के पास चला गया था परिजनों ने अपनी बहू को फोन पर ही वापस नहीं आने का हवाला दिया और पति ने नशे की हालत में पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक तलाक तलाक बोला और उससे छुटकारा पा लिया लेकिन पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और इंदौर में पुलिस थाने पहुंचकर ससुराल वालों की प्रताड़ना की पूरी जानकारी पुलिस के समक्ष रखी जहां पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का अपराध पंजीबद्ध किया है।
अजय वर्मा थाना प्रभारी