इंदौर सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से घर लौटे दुबई में फंसे यात्री, एयरपोर्ट पर उतरते ही भारी मन से किया सांसद का धन्यवाद
सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से दुबई में फंसे के नागरिक इंदौर पहुंचे, कई अन्य देशों के यात्रियों की वापसी के प्रयास जारी
दुबई में फंसे इंदौर के निवासियों को लेकर एक फ्लाइट देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर उतरी यह सभी यात्री लॉकडाउन के कारण दुबई में ही फंसे हुए थे और सांसद शंकर लालवानी इन्हें वापस लाने के लिए लगातार प्रयासरत थे।
कोरोना के कारण कई भारतीय दुनिया भर में फंसे हुए हैं साथ ही इंदौर के भी कई लोग वापस आना चाहते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे ही दुबई में रह रहे इंदौर के लोगों ने सांसद शंकर लालवानी से वापस आने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद सांसद ने विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय से बात कर इनकी वापसी सुनिश्चित करवाई। ये फ्लाइट शारजाह से सुबह 6:30 बजे चली थी और करीब 11:00 बजे ये इंदौर पहुंची।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि दुबई में फंसे यह लोग कई दिनों से संपर्क में थे और और केंद्र सरकार से बात कर इन्हें यहां सकुशल ले आया गया है। दुबई में अब भी इंदौर के कुछ यात्री मौजूद है जो लौटना चाहते हैं और उसके लिए भी प्रयास जारी है।
इसके पहले भी सांसद शंकर लालवानी दुनिया भर से कई लोगों की वापसी के लिए प्रयास कर चुके हैं। सांसद के पास तुर्की इटली रूस अमेरिका आदि देशों में फंसे लोगों के फोन आ रहे हैं और सांसद लालवानी इन्हें वापस इंदौर लाने के लिए प्रयासरत है।
dubai stuck reached home with shankar lalwani’s efforts