बिल में ₹7000 के अंतर को लेकर चिरायु अस्पताल के डॉक्टरों और परिजनों के बीच में जमकर मारपीट, जमकर चले लात घूंसे, महिलाओं को भी पीटा, दोनों ही पक्षों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, सीएसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर, मेडिकल के लिए भेजे गए दोनों पक्ष
इंदौर की चिरायु अस्पताल में आज पेशेंट के परिजनों और डॉक्टरों में जमकर मारपीट हुई और लात घूंसे चले।
असल में मामला बिल को लेकर हुए विवाद का था, Covid के मरीज और उसकी दो बेटियां चिरायु अस्पताल में भर्ती थी जिसमें मरीज के परिजनों का आरोप है की चिरायु अस्पताल में उनका इलाज सही नहीं हो रहा था और इसीलिए मरीज को महेश्वरी अस्पताल शिफ्ट कराया जा रहा था, भर्ती करते समय अस्पताल में बेड का 1 दिन का किराया 3000 बताया गया था जब के बिल बनते समय उसी का किराया ₹10000 जोड़ा गया और कुल बिल ₹19000 हो गया जिस पर विवाद इतना बढ़ गया की परिजनों और अस्पताल प्रशासन के बीच में जमकर मारपीट हुई।
भारतीय न्यूज़ की सीएसपी कोतवाली श्री बी पी एस परिहार से हुई बातचीत में उन्होंने बताया की दोनों ही पक्ष अपनी शिकायत लेकर चंदननगर थाने पहुंचे जहां मामले को देखते हुए सीएसपी भी पहुंचे और दोनों पक्षों की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है, दोनों ही पक्षों को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद और जांच में तथ्य आने के बाद विधि सम्मत मामला दर्ज किया जाएगा।