Rajasthanजयपुरराजस्थान अन्य
कोरोना काल के चलते दशहरा पर जयपुर में धारा 144, 70 साल में पहली बार नहीं होगा रावण दहन
राजस्थान के जयपुर में कोरोना काल की वजह से दशहरा के उत्सव पर धारा 144 लगा दी है। जिससे ज्यादा भीड़ भाड़ इकठ्ठी ना हो। इस बार जयपुर में कोरोना काल की वजह से रावण दहन नहीं होगा। यह उत्सव 70 साल में पहली बार नहीं मनाया जाएगा । शहर में सभी छोटे बड़े दशहरा मेला व रामलीला नहीं होगी। जयपुर में हर साल विद्याधर नगर स्टेडियम में 120 फीट ऊंचाई का रावण दहन होता था। यहां रामलीला होती थी। उसके कलाकार मथुरा से आते थे। लेकिन इस महा बीमारी कोरोना की वजह से सब बन्द करना पड़ा। जयपुर में आदर्श नगर में भी 1960 से रावण दहन होता था। लेकिन धारा 144 लगने से यहां भी रावण दहन नहीं होगा। सरकार ने धारा 144 जनता को सुरक्षित रखने और कोरोना के बचाव के लिए लगाया है।