Madhya Pradeshइंदौर
कोरोना के तेजी से बढ़ने से मध्य प्रदेश में बढ़ी सख्ती ,होटल और रेस्टोरेंट 10 बजे तक ही खुलेगे
कोरोना का कहर फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। हर जगह सख्ती बढ़ा दी गई है। मध्य प्रदेश के भोपाल में भी कोरोना मरीज की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। इस लिए सख्ती बढ़ा दी गई है। भोपाल में रात 8 बजे से ही बाजार बन्द और नाइट कर्फ्यू शुरू कर दिया गया है। रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इसके साथ ही किसी होटल रेस्टोरेंट में कोई बिना मास्क के नजर नहीं आयेगा और ये सब रात 10 बजे तक ही खुलेगे। इसके साथ ही विवाह समारोह में हाल में 100 लोगों की ओर खुली जगह में 200 लोगों की ही अनुमति दी है। बिना मास्क के कोई दिखा तो जुर्माना होगा। शादियों के सीजन की शुरूआत हो गई है। इस लिए प्रशासन को चिंता हो रही है। बस लोगों को कोरोना बचाव की अपील लगातार की जा रही है।