देपालपुर क्षेत्र में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की समस्याएं बढ़ा दी है । किसानों की मेहनत की फसल उठने से पहले ही खेत में दम तोड़ती दिख रही है ओलावृष्टि से गेहूं की फसल खेतों में आड़ी पड़ गई हैं किसानों की पकी-पकाई फसल खेतों में उठने का इंतजार कर रही थी कि बारिश और ओलावृष्टि ने उसे बर्बाद कर दिया ।
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि इस समय फसल के लिए बेहद नुकसानदेह है गेहूं की फसल को मार्च-अप्रैल तक कटकर बाजारों मे आना था, वहीं हाल की बारिश ने किसानों की पूरे साल की मेहनत को खराब कर दिया है ग्राम बडौली, हरनासा, चाटवाड़ा, नेवरी, जलोदियान्थ, खड़ी, गिरोड़ा, तकिपुरा में ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल खराब हो गई ।
नेवरी के संजय गेहलोत, सतीश पटेल, चटवाडा के किसान सुभाष चंदेल, बडौली के जितेंद्र तंवर ने बताया कि इस बारिश और ओला वृष्टि से फसल की क्वालिटी और उत्पादन दोनों प्रभावित होंगे ग्राम आगरा, खजराया, चांदेर में भी बारिश व ओलावृष्टि से फसल खराब होने के समाचार मिले हैं ।