Madhya Pradeshइंदौर
डुप्लीकेट रमेश मेंदोला गिरफ़्तार, इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में फोन लगवा कर अपनी परिचित महिला के इलाज के लिए बना रहा था दबाव
इंदौर। लोग अपना काम निकलवाने के लिए क्या-क्या नहीं कर सकते इसका एक ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जहां नंदा नगर नगर निवासी एक आदमी ने मुंबई हॉस्पिटल में विधायक रमेश मेंदोला बनकर अपनी परिचित रेखा परमार कि बेहतर इलाज के लिए फोन लगाया, जब अस्पताल प्रबंधन को शक हुआ तब उन्होंने विधायक रमेश मेंदोला से फोन पर बात कर सूचना दी तो विधायक मेंदोला ने ऐसी किसी भी जानकारी से मना किया, तत्पश्चात प्रार्थी विधायक रमेश मेंदोला की रिपोर्ट पर परदेसी पुरा पुलिस थाना में आरोपी आनंद पिता उमाशंकर पुरोहित उम्र 41 वर्ष पता 615/8 नंदानगर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
duplicate of Ramesh Mendola is arrested in case of pressurizing hospital for treatment of his relative