विधायक का समर्थक ही निकला बॉम्बे हॉस्पिटल के ज्वाइंट डायरेक्टर को धमका कर कोरोना मरीज़ का दाखिला करवाने की कोशिश करने वाला, कई बार विधायक रमेश मेंदोला की गाड़ी चलाते हुए भी देखा गया
इंदौर – दादा दयालु बन लगाया फोन तो दादा दयालु ने कराया हवालात का सफर
दरअसल यह माजरा है इंदौर के विधानसभा दो का जहा के विधायक बीजेपी के रमेश मेंदोला है जिन्हें शहर इंदौर में दादा दयालु के नाम से जाने जाते है मामला यह है कि किसी ने विधायक बनकर इंदौर के एक हॉस्पिटल पर फोन कर रौब झाड़ रहा था जिसकी शिकायत हास्पितल द्वारा विधायक को की गई जिसके बाद पुलिस द्वारा नकली विधायक को गिरफ्तार किया गया
दरअसल रमेश मेंदोला ने डीआईजी को शिकायत की थी की मेरे नाम से इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल के ज्वाइंट डायरेक्टर राहुल पाराशर को आधी रात में फोन लगा कर धमकाते हुए कहा था कि मैं रमेश मेंदोला बोल रहा हूं फोन करने वाला व्यक्ति किसी रेखा नाम की मरीज का इलाज कराना चाहता था हॉस्पिटल प्रबंधक को शक हुआ तो विधायक रमेश मेंदोला से बात की और पूरा मामला बताया जिसके बाद विधायक रमेश मेंदोला ने पुलिस से शिकायत की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी आंनद पुरोहित जो कि नंदा नगर में ही रहता है रमेश मेंदोला का पुराना समर्थक है जिसे कई बार विधायक के साथ देखा जाता था परदेशी पूरा पुलिस द्वारा उसे निम्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है !
बाईट : अशोक पाटीदार, थाना प्रभारी
वही नकली विधायक का कहना है कि यह शिकायत दादा दयालु ने नहीं की है यह शिकायत हॉस्पिटल द्वारा की गई है मैं आज भी विधायक दादा दयालु का समर्थक हूं
बाईट : आंनद पुरोहित, नकली विधायक
duplicate of Ramesh Mendola is arrested in case of threatening joint director of hospital