CrimeMadhya Pradeshइंदौर
लॉक डाउन के दौरान गरीबों का राशन हैदराबाद में बेचने वाले पांच आरोपियों पर दर्ज हो गई एफ आई आर, इंदौर के रावजी बाज़ार और जूनी इंदौर थाना ने किया मुकदमा दर्ज
बाईट- दिशेष अग्रवाल सीएसपी
इंदौर की भवरकुआं रावजी बाजार और जूनि इंदौर पुलिस ने राशन का घोटाले करने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के 5 नए अपराध दर्ज किये हे | जिसमे पुलिस रावजी बाजार ने संस्था के अध्य्क्ष को गिरफ्तार किया हे इन सभी थाना क्षेत्रों में आरोपियों की दुकाने राशन की थी आरोपियों की तलाश में पुलिस की कुछ अलग अलग टीमें भी लगाई गई हे जिनकी तलाश की जा रही हे | लॉकडाउन के दौरान राशन का घोटाला करने वाले राशन माफिया भरत दवे, श्याम दवे और प्रमोद दहीगुड़े व अन्य लोगो पर पुलिस ने कुल 5 और एफआईआर धोखाधड़ी की दर्ज की हे यह एफआईआर भवरकुआं रावजी बाजार और जूनि इंदौर थानों में दर्ज की गई हे इन थाना क्षेत्रों में भी आरोपियों की राशन की दुकाने थी तो पुलिस रावजी बाजार ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हे जीससे की पुलिस पूछताछ करने में जुटी हे |