Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई श्रवण बाधित गीता का घर ढूंढने में लगी इंदौर पुलिस, गीता को एसपी सूरज वर्मा और एडिशनल एसपी मनीषा पाठक सोनी ने ऑफ़िस बुलवा कर दिखाए उसके संभावित क्षेत्र फ़ोटो वीडियो

पाकिस्तान से आयी श्रवण बाधित गीता का घर ढूढने के लिए इंदौर पुलिस के प्रयास तेज

कल दिनांक 29 सितंबर 2020 को पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय इंदौर में डी. आई.जी श्री हरिनारायणचारी मिश्र जी के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा एवं अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के द्वारा श्रवण बाधित सुश्री गीता के साथ संवाद किया गया ।

इस अवसर पर सुश्री गीता की सहायता के लिए आनंद सर्विस सोसायटी मूक बधिर केंद्र के श्री ज्ञानेंद्र और श्रीमती मोनिका पुरोहित उपस्थित थे I यह संवाद लगभग 4 घंटे चला ।

गीता ने बताया कि उसके गांव के पास एक छोटा रेलवे स्टेशन है । गांव में देवी जी का मंदिर है जिसके पास नदी या तालाब है जिसमे डुबकी लगाकर दर्शन के लिए जाते है I मंदिर पहाड़ के ऊपर नहीं है ।
गीता यह भी बताती है कि इसके घर के पास एक मैटरनिटी होम है । गीता के परिवार वाले धान की खेती करते है । गीता ने बताया कि वह भाप वाले इंजन की रेलगाड़ी में घर से गलती से बैठ गयी थी और ट्रेन चल दी , फिर ट्रैन में डीजल इंजन लगा इसके बाद ट्रेन बदलने से वह पाकिस्तान पहुंच गई I गीता बताती है कि उसके घर मे बचपन मे इडली सांभर और डोसा बनता था ।

श्री ज्ञानेंद्र व मोनिका पुरोहित ने बताया कि गीता ने स्वयं से एक दिन नीम की पत्तियों को घर मे हर जगह टाँगा । गीता बताती है कि बचपन मे जहां रहती थी वहां रेलवे स्टेशन पर दो ही भाषा मे नाम लिखे जाते है जो कि देवनागरी लिपि और अंग्रेजी है । गीता की इस बात पर दक्षिणी महाराष्ट्र, दक्षिणी छत्तीसगढ़,उत्तरी तेलंगाना, उत्तरी आंध्र प्रदेश पश्चिमी ओडिशा और दक्षिण पश्चिम झारखंड के होने के संकेत लगते है । गीता की दायीं नाक छिदी है इससे ऐसा लगता है जो की उत्तर और दक्षिण को जोडने वाले सीमावर्ती राज्य हो सकते है । इसे नारियल पानी पसंद है । ये बताती है कि इसने दक्षिण भारत मे छोटी बच्चों को पहनाए जाने वाले पोशाक पट्टू (लहंगा चोली) पहनी है । गीता ने रांची झारखंड के एक फोटो को पहचान की है ।

श्री सूरज वर्मा जी ने इस स्थान के आसपास की फोटोज और वीडियो दिखाने के लिए बुलाये है । गीता को विभिन्न राज्यो के पकवानों के फोटो भी दिखाई गए । इसने लिट्टी चोखा और छठ पूजा के चित्रों को दिखाए जाने पर नही पहचाना । ये दक्षिणी स्टाइल से चावल खाती है । इसके पैर में ये बचपन से काला धागा बांधती है । पिता पूजा के समय धोती /लुंगी पहनते है । गीता को तरह तरह के स्थानों के फोटो दिखाए गए I अब अगले क्रम में वीडियो कॉल से अलग अलग तरह के लोगो से गीता को बात कराई जाएगी ।

Efforts by Indore Police to find house of hearing impaired Geeta from Pakistan intensified

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker