इंदौर पुलिस का शर्मनाक, क्रूर और अमानवीय चेहरा : मास्क न लगाने पर ऑटो चालक को उसके छोटे बेटे के सामने सड़क पर घसीट घसीट कर मारा, कई बार पैरों से मुंह दबाया, बच्चा चीखता बिलखता रहा , बोला अंकल पापा को मत मारो,वीडियो वायरल होने पर दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी ऑफिस अटैच कर इतिश्री, देश में पुलिस और इंदौर का नाम बदनाम करने वालों को सस्पेंड कर मारपीट का मामला दर्ज करने में देरी क्यों ?
देश में पुलिस का बेहद शर्मनाक, क्रूर और घिनौना चेहरा फिर लोगों के सामने आया, इस बार सफाई में देश का नाम रोशन करने वाले इंदौर का नाम कुछ पुलिस वालों ने मिट्टी में मिला दिया ।
असल में मामला इंदौर के परदेसी पुरा स्थित मालवा मिल चौराहे का है जहां मास्क न लगाने पर दो पुलिसकर्मियों ने एक ऑटो रिक्शा वाले को बीच सड़क घसीट घसीट के बेरहमी से जनता के बीच बुरी तरह मारा, इतना ही नहीं पुलिस वाले उसके मुंह पर पैर रखकर दबाने से भी बाज नहीं आए जबकि ऑटो चालक का छोटा बच्चा रोता हुआ पुलिस वालों से अपने पिता को पीटता हुआ देख रहा था और पुलिस वालों से रो रो के कह रहा था, अंकल पापा को मत मारो, बीच-बचाव करने आई महिलाओं को भी उन पुलिसकर्मियों ने नहीं छोड़ा, उनसे भी हाथापाई और गाली गलौज करने लगे, इस आदमी को बुरी तरह पीटा हुआ देख जब वहां खड़ी जनता को लगा कि अगर इसे नहीं बचाया गया यह पुलिस वाले इसे पीट-पीटकर मार डालेंगे तब जाकर लोग इकट्ठा होकर उसे बचाने के लिए जब पुलिस वालों से भिड़ने लगे तब कहीं जाकर पुलिस वाले रुके, इस मामले का वीडियो वायरल होने पर इंदौर पुलिस ने बाणगंगा थाने में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी ऑफिस अटैच करके इतिश्री कर ली हालांकि पूरे मामले की जांच क्षेत्र के सीएसपी को दे दी गई है लेकिन बड़ा सवाल यह खड़ा होता है की सबके सामने असलियत बाहर आने के बावजूद भी दोनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर कर लिया गया ?