इमरजेंसी लैंडिंग और मौत : दिल्ली से बेंगलुरु जा रही विस्तारा एयरलाइन फ्लाइट की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग, तबीयत बिगड़ने वाले यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया किंतु मौत
इंदौर – बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली विस्तारा एयरलाइंस फ्लाइट में अचानक एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद देवी अहिल्या बाई विमानतल पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई जहां मेडिकल सुविधाओं के साथ यात्री को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई मृतक मनोज अग्रवाल दिल्ली रहने वाले बताए जा रहे हैं पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है
दरअसल बैंगलोर से दिल्ली जाने वाली विस्तारा एयरलाइंस में अचानक एक यात्री की तबीयत बिगड़ने लगी सांस लेने में दिक्कत आने के बाद तत्काल देवी अहिल्या बाई विमानतल पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई मेडिकल सुविधाओं के साथ तत्काल यात्री को नजदीकी हॉस्पिटल भिजवाया गया जहां उपचार के दौरान यात्री ने दम तोड़ दिया घटना के बाद इसकी जानकारी संबंधित थाना एरोड्रम को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है मृतक की पहचान दिल्ली निवासी मनीष अग्रवाल के रूप में हुई है पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी फिलहाल दिल्ली में मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है संभवत हार्ट अटैक आने से मृत्यु होना बताया जा रहा है।
एस ए यादव जांच अधिकारी