भीलवाड़ा, 18 मार्च जल जीवन मिशन के तहत गूरूवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की चतुर्थ समीक्षा बैठक आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता करते हुये श्रीमान जिला कलक्टर शिवप्रशाद एम. नकाते ने उपस्थित कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुये कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल संबंध की स्वीकृति एवं उनके प्रस्तावित प्रस्ताव की वास्तविक जानकारी ली, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल पाइप लाइन से पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए एवं टांको का पानी यूज करने हेतु निर्देश प्रदान किए जिला जल एवं स्वच्छता मिशन एवं जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद मीणा ने बताया की जल जीवन मिशन के तहत हर घर, स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्रो में पेयजल पाइप लाइन से कनेक़्शन देने के काम को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी ,रमेश चन्द मीणा, ने बताया कि जल जीवन मिशन की सफलता हेतु यह परिकल्पना की गई हैं कि जन समुदाय ही जलयोजना की सरंचना का अयोजन, क्रियान्वयन, प्रबंधन एवं संचालन रख-रखाव में मुख्य भूमिका निभायेगी जिसके परिणाम स्वरूप हर ग्रामीण घर में जल उपलब्ध हो सकेगा, साथ ही जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक गांव से प्लम्बर, फिटर एवं इलैक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण करवाया जा रहा है ताकि ग्राम की जल योजना के रख-रखाव में सहयोग प्रदान कर सके। बैठक में जिला परिषद के सीईओ रामचंद्र बेरवा, डी.डब्ल्यू.एस.एम. सदस्य,भु-जल विभाग, अधीक्षण अभियंता परियोजना,अधिशाषी अभियंता खण्ड,पीएचईडी उपस्थित रहे ।
Related Articles
Check Also
Close