एसयूवी सफारी में बेच रहे थे ब्लेंडर्स प्राइड, किंगफिशर, आबकारी विभाग टीम ने दबोचा तो 5 लाख से अधिक की दारू गाड़ी समेत छोड़ भागे, इंदौर आबकारी को बड़ी कार्यवाही
इंदौर। सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के निर्देश एवं कंट्रोलर राजीव द्विवेदी और एडीईओ दिलीप के नेतृत्व में आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला की प्रभारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर कल शाम सांयकालीन गस्त के दौरान तकरीबन 8 बजे एसयूवी वाहन का पीछा करते हुए सत्य साईं चौक के समीप पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने रोक लिया और मौके पर गाड़ी की तलाशी ली तो पीछे की तरफ 8 पेटी देशी – विदेशी मदिरा लोड मिली,जिसकी कुल मात्रा 72 बल्क लीटर रही। मौके से वाहन चालक राजा सिंह (परिवर्तित नाम) को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिकारी 1915 की धारा 34(1),34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को दिनांक 16 जून 2021 को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में कुल 5 लाख 70 हजार की अवैध शराब और वाहन की जब्ती कर प्रकरण जांच में लिया गया है, शराब के अवैध व्यापार मे कुछ अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं,जिन पर शीघ्र कार्रवाई हो सकती है।