जहरीली शराब कांड के बाद आबकारी विभाग हरकत में : शहर की पॉश कॉलोनी में फ्लैट से बरामद की 7 लाख की रॉयल चैलेंज व्हिस्की, बच्चों के खिलौनों के बीच छुपा रखी थी बोतलें, शराब की हो रही जांच, मिलावटी निकली तो होगी बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर इंदौर के निर्देशानुसार , सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर श्री राजनारायण सोनी के आदेश पर एवं कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान में महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई।
इंदौर जिले मे अमानक स्तर की शराब कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी इस संबंध में आबकारी की विभिन्न टीमें सक्रिय की गई एवं सूचना एकत्र की गई ।
इसी कड़ी में आज प्राप्त सूचना पर एक टीम गठित की गई इस टीम का नेतृत्व आबकारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह ने किया जिनके सूझबूझ से एवं उनके सहयोगीआबकारी उपनिरीक्षक श्री बी डी अहिरवार एवं श्री राजेश तिवारी के सार्थक प्रयास से एक बड़ी कार्रवाई की गई।
आरक्षक सतेज मुकेश व सुरेश चौंगड़ के साथ टीम ने खातीवाला टैंक सस्थित रॉयल अंपायर बिल्डिंग में घेराबंदी की आरोपी हेमंत शर्मा को गिरफ्तार किया आरोपी के रहवासी मकान से 116 बोतल विदेशी मदिरा 23 केन किंगफिशर केन एवं 123 पाव देशी मदिरा की जप्त हुए विदेशी मदिरा में रॉयल चैलेंज व्हिस्की रॉयल स्टैग व्हिस्की ब्लेंडर प्राइड मैकडॉवेल रम जप्त की गई।
मदिरा की बाजार मे कीमत लगभग ₹700000 है। जप्त मदिरा की एफ एस एल से फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है जिसके उपरांत मदिरा की गुणवत्ता के बारे में निर्णय किया जाएगा एवं अमानक मदिरा पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) के साथ-साथ जहरीली शराब की धारा 49 क की धारा मे भी प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा।
आज की इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री संतोष कुशवाहा श्री दिलीप खंडाते एवं उनकी टीम का भी विशेष योगदान रहा ।आबकारी विभाग की टीमें अभी भी सूचना एकत्र कर रही हैं और अमानक स्तर की शराब कहीं से भी पाये जाने पर जहरीली शराब का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल से एवं उससे प्राप्त सूचना के आधार पर प्रकरण में आगे भी कार्रवाई की जाएगी ।अभी प्रकरण विवेचना के स्तर पर है आरोपी से पूछताछ जारी है अगर इस प्रकरण में आरोपी के अन्य सहयोगी पाए गए तो उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।