आगामी चुनाव को देखते हुए इंदौर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, महु से 78 पेटी शराब जप्त
विधानसभा उपनिर्वाचन को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा महू में प्रभावी कार्रवाई
विधानसभा उपचुनाव सांवेर को मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के आदेशानुसार, सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी जी के निर्देशन में तथा नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा पर नियंत्रण लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा गठित विभिन्न दल लगातार कार्यवाही कर रहे हैं
इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए इंदौर जिले की सभीआबकारी वृत की टीमें सक्रिय रहीं। जिला उड़नदस्ता की आबकारी निरीक्षक सुश्री शालिनी सिंह के नेतृत्व में वृत्त महू की दोनों टीमों की संयुक्त टीमों के साथ दबिश में ग्राम आम्बा चंदन में 78 पेटी देसी शराब एक खेत में स्थित मकान से जप्त.किया.गया। मकान में स्थित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है प्रकरण में विवेचना चल रही है
Excise Department takes effective action in Mhow