इंदौर के सीयागंज में प्रशासन की धमाकेदार कार्यवाही, ढील की आड़ में बिना परमीशन व्यापार करते हुए तीन दुकानों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन रद्द, एडीएम तोमर के साथ गई थी टीम
इंदौर : जिला प्रशासन ओर निगम अधिकारियों ने की सियागंज में कार्यवाही , तीन किराना की दुकानों को किया सील , अम्बिका ट्रेडर्स , अशोक कुमार ट्रेडर्स , सतनाम ट्रेडर्स बिना अनुमिति के किराना दुकान का कर रहे थे संचालन
कोरोना वायरस को लेकर इंदौर जिला प्रशासन लगातार नियम पालन नही करने वाले व्यापारियों की दुकान पर कार्यवाही कर रहे है इसी को लेकर इन्दोर कलेक्टर मनीष सिंह को शिकायत मिली थी कि बिना परमिशन के सियागंज में कुछ दुकानों का संचालन किया जा रहा है इसी को लेकर एडीएम बीबीएस तोमर ओर एसडीएम श्रंगार श्रीवास्त ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ सियागंज में कार्यवाही की इस दौरान सियागंज में तीन किराना ट्रेडर्स मौके पर खेरची में भिड़ लगाकर किराना सामान बेचते मीले जिस पर अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुवे अम्बिका ट्रेडर्स , अशोक कुमार ट्रेडर्स ओर सतनाम ट्रेडर्स पर कार्यवाही करते हुवे उन्हें सील किया एडीएम बीबीएस तोमर ने बताया कि इन तीनो किराना दुकान संचालको में से अम्बिका को किसी तरह की सामान बेचने की परमिशन नही दी गई थी उसके बाद भी दुकान का संचालन किया जा रहा था वही ट्रेडर्सअशोक कुमार ट्रेडर्स ओर सतनाम ट्रेडर्स को प्रशासन ने अधिकृत किराना दुकान को थोक में किराना सामान देने की परमिशन दी गई थी लेकिन दोनों दुकान भीड़ लगाकर खेरची में किराना सामान का विक्रय कर रहे थे जिला प्रशासन ने तीनों दुकानों को सील कर अस्थाई रूप से इनके लायसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए है।