Madhya Pradeshइंदौर
झाड़ फूंक से कोरोना भगाने का दावा करने वाला फर्जी बाबा गिरफ्तार, इंदौर के कर्बला मैदान में भीड़ इकट्ठी कर इलाज करने का ड्रामा करते हुए वायरल हो गया था वीडियो

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
एंकर – इन्दौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक झाड़ फूक करने वाला बाबा को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है वही बाबा कर्बला मैदान में ना तो सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था नही मास्क पहने हुए था और लोगो को झाड़फूंक कर इलाज कर रहा था संभवत: मुन्ना बाबा कोरोना जैसी बीमारी का बोलकर लोगो का इलाज कर रहा था
वीओ – सोश्यल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमे एक बाबा कर्बला मैदान में झाड़फूंक करता दिखाई दे रहा था वही जब जूनि इन्दोर पुलिस ने वीडियो देखा तो तुरंत मुन्ना बाबा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना ले कर आई वही मुन्ना बाबा कोरोना जैसी बीमारी के नाम से लोगो को बेवकूफ बना रहा था वहीँ झाड़फूंक कर लोगो के साथ ठगी कर पैसा ऐठ रहा था जिसके विरुद्ध जूनि इन्दोर पुलिस द्वारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है
बाइट – भरत सिंह ठाकुर , थाना प्रभारी