ढाबा संचालक को धमकाने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, तीन और की तलाश, बिना किसी पत्रकारिता अनुभव सड़क छाप करने लगे ब्लैकमेलिंग का धंधा, पत्रकारों की साख पर लगा रहे बट्टा
इंदौर – इंदौर ब्लैक में फर्जी पत्रकारों पर चल रही मुहिम में पुलिस ने ढाबा संचालक की शिकायत पर चार नक़ली पत्रकारों को ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है जहाँ खबर छाप कर ढाबा तुड़वाने के नाम पर रुपये की मांग की पुलिस ने फर्जी पत्रकार गणेश तिवारी को गिरफ्तार किया है वहीँ अन्य आरोपियों की तलाश की जार ही है।
दरअसल लसूड़िया थाना पुलिस ने फर्जी पत्रकारों द्वारा प्रताड़ित लोगो की कई शिकायत मिल रही थी जिसके चलते पूर्व में पुलिस ने फर्जी पत्रकार द्वारा संध्या दैनिक अखबार में खबर छाप कर ब्लैक में करने वाले आरोपी देवेंद्र मराठा गिरफ्तार किया था वहीँ एक ऒर ढाबा संचालक द्वारा शिकायत दर्ज कराई की दो बाइक सवार चार पत्रकार ढाबे पर आकर खबर छापने की नाम की धमकी देने लगे और ₹10000 की मांग की इस दौरान ढाबा संचालक ने ₹3000 नगद और ₹2000 पेटीएम के माध्यम से पत्रकारों को दिए थे उसके बावजूद पत्रकार ढाबा संचालक को ब्लैकमेल कर रहे थे जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फर्जी पत्रकार गणेश तिवारी को अपनी गिरफ्त में लिया है वहीं अन्य की तलाश की जा रही है पुलिस इनके मोबाइल फोन की जांच कर रही है जिस वक्त जानकारी मिलने के बाद कई और खुलासे कर सकती है।
इंद्रमणि पटेल थाना प्रभारी